Feeds:
Posts
Comments

Archive for January 11th, 2010

life in nutshell

These are lessons which my mom tried to give to me before leaving for college, i thought lets share it with you, hope you find something good in them.

 बेटे जी थोड़ी सी जिंदगी जी कर आइये

 जीवन क्या है फिर हमे बतलाईये

जाने दीजिये अकाल की बातें

आप दिल की सुनिए और करते जाइये

मन की ख़ुशी के लिए आपनी तस्सली के लिए

 आपनी मन की दुनिया एक बार खुद ही बनाइये

 क्या है अच्छा क्या बुरा सोचेंगे फिर कभी

आप अपना नाम तौ करवाइए

 राह रोके है खड़ी साड़ी दुनिया जनाब

आप इनसे जीत कर तौ आइये

जिंदगी में आएँगी कई उलझाने जनाब

आप खुद को और जीवन को सुलझाइए

हर मौड़ पर है खड़ी खुशिया बरखुरदार

दुःख के कांटो से इन्हें चुन कर लेकर आयेइए

हार मिलती है कई मौड़ पर

आप आपनी जीत इनमें बना कर दिखलाइये

जीत लें अगर दुनिया भी आप

आपने मन को फिर जीत कर बतलाइए

वक़्त करता है नहीं किसी का इन्तेजार

आप वक़्त को आपनी उंगलियों पर नचा कर दिखाइए

बात ना करीए तारो की जनाब

पहले पैड के फल तौ लेकर आइये

राहें करती है हर दम आपका इन्तेजार

आप अपनी राह खुद एक बार बनाइये

बेटेजी थोडा सा जी कर आइये

जिंदगी क्या है फिर हमे बतलाइए

Read Full Post »